शराब जितनी पुरानी हो उतनी अच्छी होती है और उसी लिहाज से उसकी कीमत भी ज्यादा होती है ऐसा पीने वालों का कहना है। फिर भी 64 साल पुरानी व्हिस्की की दो बोतलों के लिए आखिर कितनी कीमत ठीक मानी जा सकती है..दस हजार.. पचास हजार..एक लाख..दस लाख या फिर पूरे..डेढ़ करोड़!
जी हां! व्हिस्की पीने के शौकीन दो लोगों ने ग्लासगो में डलमोर 64 ट्रिनिटास व्हिस्की की दो बोतल पूरे दो लाख पौंड (लगभग डेढ़ करोड़ रुपये) खर्च करके खरीदी। आज से लगभग 64 साल पहले व्हिस्की की ये तीन बोतलें तैयार की गईं थीं, जिनमें से फिलहाल दो बोतलें ही बेचीं गई हैं। तीसरी बोतल बाद में बेचीं जायेगी। खरीदारों में एक अमेरिकन तो दूसरा ब्रिटिश नागरिक है।
0 comments:
Post a Comment