मेलबर्न। तरह-तरह के उत्पाद अपने विज्ञापनों में बढ़ती उम्र को रोकने और जवान बनाए रखने के दावे करते हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यह दोनों ही हसरतें पूरी हो जाएंगी। शोधकर्ताओं ने एक ऐसी दवा बनाने का दावा किया है जिससे व्यक्ति 150 साल जी सकेगा। उनका कहना है कि बढ़ती उम्र के लक्षणों से मुकाबला करने में सक्षम यह दवा पांच साल के अंदर बाजार में मौजूद होगी।
अध्ययन के मुताबिक मानव शरीर में एक खास एंजाइम को निशाना बनाया जाएगा, जो बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों को रोकेगा और लंबी आयु प्रदान करेगा। यह शोध विज्ञान पत्रिका जर्नल साइंस में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस अकेले एंजाइम पर 117 दवाओं के परीक्षण के बाद यह दावा किया गया है। उनके मुताबिक यह दवा कैंसर, अल्जाइमर और टाइप 2 डायबिटीज जैसी बीमारियों को रोकने में सक्षम होगी। प्रमुख शोधकर्ता यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के प्रोफेसर डेविड सिनक्लेयर ने कहा, आजकल की दवाओं के विपरीत यह 20 अन्य रोगों की रोकथाम करेंगी। मगर अंत में एक दवा एक रोग का इलाज करेगी।
0 comments:
Post a Comment