Monday, February 21, 2011

स्मोकिंग से ज्यादा खतरनाक है यह 'सेक्स'


इग्लैंड। शोध से पता चला है कि तम्बाकू की तुलना में ओरल सेक्स से मुंह का कैंसर होने का खतरा क हीं ज्यादा होता है।वैज्ञानिकों ने चेताया है कि 50 से कम उम्र के लोगों में मुंह का कैंसर फैलने का सबसे मुख्य कारण ह्यूमन पैपीलोमा वायरस यानि एच पी वी है, जो ओरल सेक्स की वजह से होता है। पिछले कुछ दशकों में कैंसर के बढ़ने का कारण यही वायरस रहा है।इस सम्बंध में कोलम्बस के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर गिलीसन का कहना है कि ओरल कैंसर के फैलने के लिए तम्बाकू से ज्यादा जिम्मेदार मौखिक सेक्स है।गौरतलब है कि ब्रिटेन में 12 और 13 वर्ष के बच्चों को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन का वितरण किया जा रहा है। यहां हर साल लगभग 1000 महिलाओं की मौत का कारण ये वायरस ही रहा है।

0 comments:

Post a Comment