Wednesday, December 22, 2010

दिल्ली की डॉक्टर ने की पति हत्या


दुबई। सऊदी अरब में भारतीय महिला डॉक्टर को पति की हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया है। आरोप था कि पति के इस्लाम धर्म कुबूल करने से नाराज डॉक्टर ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी। बरी होने से पहले उस डॉक्टर को 10 महीने से ज्यादा समय तक हिरासत में रहना पड़ा।दिल्ली निवासी 36 वर्षीय डॉ. शालिनी चावला ने बरी होने के बाद राहत की सांस ली। जेल में बिताए दिनों को दुस्वप्न करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके लिए अपने शिशु की देखभाल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस साल 31 जनवरी को उनके पति आशीष चावला की नींद में मौत होने के बाद से उनके लिए मुसीबतों का दौर शुरू हुआ।हालांकि जब डॉ. चावला के पति की मौत की पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उनके बरी होने का रास्ता साफ हो गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि आशीष की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। उनके शरीर पर चोट या संघर्ष का कोई निशान नहीं पाया गया। इसके बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया गया। दूसरी रिपोर्ट से भी यह स्पष्ट हो गया कि आशीष की मौत जहर से नहीं हुई थी, फिर भी उन्हें जेल में ही रहना पड़ा। इसके बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास उनकी मदद के लिए आगे आया। दूतावास की कोशिशों के बाद गठित स्वतंत्र डॉक्टरों के पैनल ने जब आशीष की दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि की, तब कहीं जाकर डॉ. शालिनी को छोड़ा गया।

0 comments:

Post a Comment