Sunday, December 19, 2010

युवती को टुकड़ों में काटकर फेंका

सिरसा. देहरादून के अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की तरह सिरसा में भी एक युवती की हत्या कर दी गई। फर्क यह है कि दून में अनुपमा की लाश के टुकड़ों को फ्रीजर में रखकर उसका सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति मसूरी के पहाड़ी जंगलों में फेंकता गया जबकि यहां युवती के अंग एक ही दिन में शहर के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं। सिर और पैर शनिवार सुबह सदर के कंगनपुर गांव में एक थैले में मिले तो ब्रीफकेस में रखा धड़ शाम को अग्रसेन कॉलोनी के खाली प्लॉट में मिला। ताजा रिसे खून से लगता है कि यह हत्या शुक्रवार देर रात या शनिवार सुबह की गई होगी। करीब 25 साल की युवती की पहचान नहीं हो पाई है मगर पुलिस ने उसके अंतवस्त्रों के आधार पर अनुमान लगाया है कि वह अच्छे परिवार से ही होगी। सुबह 11 बजे सदर थानाक्षेत्र के शहर से सटे गांव कंगनपुर के सरपंच गुरविंदर सिंह ने पुलिस को फोन किया कि प्राइमरी स्कूल के पास एक कपड़े के थैले में किसी लड़की के सिर और पैर मिले हैं। वीभत्स दृश्य था - नाक कटी थी, एक आंख फोड़ रखी थी। पुलिस ने इन्हें उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो शाम पांच बजे शहर की पॉश अग्रसेन कॉलोनी से खबर मिली कि एक लावारिस ब्रीफकेस से खून रिस रहा है।पुलिस ने खोला तो इसमें एक युवती का धड़ ठूंस रखा था। एसपी सतेंद्र कुमार गुप्ता ने भी मौका मुआयना करने के बाद दैनिक भास्कर से कहा कि धड़ और सिर एक ही युवती के लगते हैं मगर इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम से होगी। युवती की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान होने के बाद ही कई सवालों के जवाब मिलेंगे। मसलन- युवती की हत्या क्यों की गई है? क्या वह शहर की है या बाहर की? नाक काटने और आंख फोड़ने से एक आशंका यह भी है कि कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं।धड़ और सिर एक ही युवती के लगते हैं। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम से होगी। युवती की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह किसी अच्छे घर की लगती है।

0 comments:

Post a Comment