Friday, December 24, 2010

पहले दशक की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी मैडोना


लंदन। अमेरिका की पॉप गायिका मैडोना को ब्रिटिश मीडिया ने नई सदी के पहले दशक की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी घोषित किया है। इस अवधि में उन्होंने अखबारों व पत्रिकाओं में सबसे ज्यादा जगह पाई। वेबसाइट 'क्लिकलीवरपूल' के अध्ययन में यह बात सामने आई।मिरर ऑन लाइन के मुताबिक 52 वर्षीया मैडोना ने ब्रिटेन की प्रख्यात टेलीविजन हस्ती सिमोन कोवेल व गायक रॉबी विलियम्स को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता। उनका नाम ब्रिटेन की पत्रिकाओं व अखबारों में साल 2000 से अब तक 46 हजार बार आया। 51 वर्षीय कोवेल को इस सूची में दूसरा स्थान [29,888] मिला, जबकि तीसरे स्थान पर रहे पॉप गायक विलियम उनसे कुछ ही अंतर से चूके। उनका जिक्र इस दशक के दौरान 28,563 बार आया।इस सूची में ब्रिटिश सुपर मॉडल केट मॉस को चौथा स्थान [28,056], जबकि ब्रिटनी स्पीयर्स को पांचवां स्थान [27,588] मिला है। अपने निजी और सार्वजनिक जीवन से चर्चा में बनी रहने वाली गायिका और मॉडल विक्टोरिया बेकहम को सूची में छठा [25,835] और उनके पति और मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को सातवां स्थान [24,953] मिला।किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन, बीटल म्यूजिक के मशहूर गायक पॉल मैकार्टनी और ऑस्ट्रेलियाई पॉप स्टार केली मिनॉग शीर्ष दस में शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment